पाकिस्तान टीम के युवा तेज गेंदबाजी सेंसेशन नसीम शाह ने इंग्लैंड की टीम को टेस्ट सीरीज के लिए चेतावनी दी है। 17 साल के इस गेंदबाज ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम उनको टेस्ट सीरीज में कम न आंके, अगर उन्होंने मुझे कम समझा तो उनको बहुत बड़ा नुकसान होगा। पाकिस्तान और मेजबान इंग्लैंड के बीच अगस्त में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है, जो आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत काफी अहम सीरीज होगी।
बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित कराई गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बात करते हुए नसीम शाह ने कहा है कि गति हमेशा से उनकी विशेष क्षमता होगी। नसीम शाह ने कहा है, “गति मायने रखती है और मैं अधिकतम गति प्राप्त करने के लिए प्रयास करना जारी रखूंगा। उसके ऊपर अगर मैं गेंद को स्विंग कराने और उस गति से रिवर्स करने में सफल होता हूं, तो यह निश्चित रूप से बल्लेबाजों पर दबाव डालेगा।”
17 साल के नसीम शाह ने आगे कहा है, “मैं क्रिकेट के उन महान खिलाड़ियों का अनुकरण करना चाहता हूं जिन्होंने अपनी गति और आक्रामकता से कई प्रसिद्ध बल्लेबाजों को तबाह कर दिया। मैं दुनिया के शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों के बीच उभरना चाहता हूं और मेरा मानना है कि वकार यूनिस से ज्यादा मुझे सिखाने के लिए कोई बेहतर कोच नहीं होगा, जो खुद सर्वश्रेष्ठ में से एक थे।” पिछले साल 16 साल की उम्र में पदार्पण करने के बाद से नसीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऊंचाइयों तक पहुंच गए हैं, और 5 अगस्त से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में वे पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज होंगे।
श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर की सीरीज के दौरान वह 16 साल और 311 दिनों की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बन थे। उसी दौरान उन्होंने एक मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था। नसीम शाह ने कहा कि वह सिर्फ इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट का नाम जानते हैं। बावजूद इसके वे मेजबान टीम को टेस्ट सीरीज में हल्के में नहीं लेंगे। नसीम शाह ने कहा है, “अगर वे मुझे एक छोटे बच्चे की तरह मानते हैं, तो यह उनका बड़ा नुकसान होगा। उम्र मायने नहीं रखती, यह मेरी गेंदबाजी है जो मायने रखती है। इसलिए उन्हें मुझे गंभीरता से लेने की जरूरत है।”
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features