चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान पर नरम रुख अपनाया है। चीन के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार और यहां के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ कुर्बानी दी है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने बुधवार को कहा कि इस्लामाबाद ने आतंकवाद के खिलाफ जो कदम उठाए हैं उनके बारे में सभी को जानना जरूरी है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए लु कांग ने कहा कि पाकिस्तान ने टेरर फंडिंग पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। आतंकवाद पर पाकिस्तान का रुख सख्त रहा है। चीन का कहना है कि सभी इंटरनेशनल समुदायों को पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ उठाये जा रहे कदमों पर एकमत होना होगा।
चीन के अधिकारी ने बताया कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत के जरिये आतंक के खिलाफ उठाये जा रहे कदमों पर उनका साथ देंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने तहरीक ए तालिबान, लश्कर ए जांघवी, अल कायदा, हक्कानी नेटवर्क और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ कई मिलिट्री ऑपरेशन किये हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features