भारत के पडोसी मुल्क पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए है. जानकारी के मुताबिक इस भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 आंकी गई है. भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग घरों से बाहर आ गए. हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं बताई गई है.
कही भी भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से बचाव मुश्किल है और इसे टाला भी नहीं जा सकता है. यह प्रकृति हलचल है. लेकिन आप कुछ समझदारी का इस्तेमाल कर इस कुदरती कहर से अपना और अपनों का बचाव कर सकते हैं.
-अगर आप गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें.
– वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें.
– भूकंप के दौरान आपको लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
– बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
– कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं. इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा.
– टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं.
– किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज से ढककर बैठ जाएं.
-भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं. बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें