लाहौर। पाकिस्तान में बुधवार को एक जनगणना टीम पर हुए हमले में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए। ‘न्यूज इंटरनेशनल’ ने एक सरकारी प्रवक्ता के हवाले से दी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हमले में चार सुरक्षाकर्मियों और दो नागरिकों की जान गई।
सीरिया में रासायनिक हमला, 100 लोगों की मौत की खबर !
जनगणना टीम पर मंडराते खतरे से सरकार दिलाएगी निजात
पंजाब के कानून मंत्री ने कहा कि जनगणना टीमों पर सुरक्षा का खतरा मंडराता रहा है। सरकार इसे लेकर सतर्क है। उन्होंने कहा कि जनगणना की प्रक्रिया किसी भी कीमत पर नहीं रोकी जाएगी। सरकार देश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उनके मुताबिक, जनगणना को रोकना आतंकवादियों के दबाव में झुकने के समान होगा। फिलहाल किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आतंकवादी संगठन जमात-उल अहरार पूर्व में इस तरह के हमलों में शामिल रहा है।