पाकुड़ में कोरोना विस्फोटक हुआ है। सोमवार को एक साथ कोरोना के 12 पॉजिटिव पाए गए। डीसी कुलदीप चौधरी ने सोमवार की दोपहर 12 कोरोना संक्रमित की पुष्टि की है। सभी मजदूर हैं। कोरोना मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री भी है।
डीसी ने बताया कि 10 मजदूर मुंबई के महाराष्ट्र एवं दो मजदूर लुधियाना से आए थे। रेड जोन से आने के कारण 10 मजदूरों को पाकुड़ प्रखंड के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था, जबकि दो मजदूर लिट्टीपाड़ा के क्वारंटाइन सेंटर में थे। सभी मजदूरों का स्वाब जांच के लिए अलग-अलग तिथि को सैंपल लिया गया। डीसी ने कहा कि सभी मजदूरों का 29, 30 मई एवं 1 और 2 जून को सैंपल लिया गया था। जांच के लिए धनबाद भेजा गया था। धनबाद से भेजी गई जांच रिपोर्ट में 12 संक्रमित पाए गए।
उन्होंने कहा कि उक्त सभी मजदूर क्वारंटाइन सेंटर में थे इसलिए कंटेन्मेंट जोन बनाने की आवश्यकता नही है। डीसी ने कहा कि सभी पॉजिटिव मरीजों को विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों से लिट्टीपाड़ा स्थित कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल रिंची में शिफ्ट कराया गया है। डीसी ने आम लोगों से अपील की है कि कोरोना से घबराएं नही सतर्क रहें। प्रशासन की मदद करें।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features