नई दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद का सोमवार को जमकर मजाक उड़ा. इसका कारण उनके मैच के दौरान आउट होने का तरीका था. एक शॉट के दौरान उन्होंने स्टम्पिंग से बचने के लिए धोनी जैसा स्टंट किया, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सके और आउट हो गए.
शॉट खेलने की कोशिश में सरफराज का अगला पैर स्लिप हो गया, जबकि पिछले पैर को वो आउट से बचने के लिए क्रीज के अंदर करने की कोशिश में थे. हालांकि, सरफराज ऐसा नहीं कर सके और 9 रन बनाकर आउट हुए.
सरफराज जिस अंदाज में क्रीज पर गिरे थे, वैसे ही टीम इंडिया के बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी स्टंट कर स्टंपिंग से खुद को बचाते हैं. आमतौर पर वह पैर फैलाकर विकेट बचाने में कामयाब भी साबित होते हैं, मगर सरफराज इस मामले में चूक गए.
इस वजह से लोगों ने न केवल सरफराज को लेकर मजाकियां टिप्पणियां कीं बल्कि यह भी कहा कि ऐसा तब होता है, जब आप किसी प्रोफेशनल (धोनी) के स्टंट्स की नकल करने का प्रयास करते हैं. एक यूजर ने यह पूछते हुए ट्वीट किया कि कहीं सरफराज क्रीज पर योगा तो नहीं कर रहे थे.