अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश किया गया है। जिसमें पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य मदद को बंद करने का प्रस्ताव है। यह विधेयक इस वजह से पेश किया जा रहा है क्योंकि इस्लामाबाद सैन्य सहायता और इंटैलिजेंस को आतंकियों तक पहुंचाता है। बिल में कहा गया है कि इस राशि का इस्तेमाल अमेरिका के बुनियादी ढांचे को पुनः निर्दिष्ट (रीडायरेक्ट) करने में मदद करेगा।अमेरिकी सदन में सांसदों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान जानबूझकर बार बार आतंकियों की मदद कर रहा है, साथ ही उन्हें सुरक्षा भी मुहैया करा रहा है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने एक बड़े अमेरिकी जनरल को बताया था कि राष्ट्र विश्वासघात महसूस कर रहा है। उसे आलोचना झेलनी पड़ रही है कि वो आतंकवाद से लड़ने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है। जिसकी बुनियाद पर अमेरिका ने पाक को मिलने वाली 2 बिलियन डॉलर की सैन्य सहायता राशि को बंद कर दिया है।