पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने पाकिस्तान में मिली मुस्लिम लीग के संस्थापक और जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद को चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है।
अभी-अभी: मैक्सिको सिटी में आया भूकंप, दो लोगो की हुई मौत….
बता दें कि लगातार पाकिस्तान की जमीन पर आतंकी संगठनों को पनाह देने के आरोप लगने के बाद और अतंरराष्ट्रीय संगठनों के बढ़ रहे दवाबों के बाद पाक आतंकी संगठन अपना रूप बदल रहे हैं। ये आतंकी संगठन खुद को राजनीतिक पार्टी में तब्दील कर रहे हैं।
गौरतलब है कि भारतीय इंटेलीजेंस एजेंसी ने सावधान करते हुए कहा कि जमात-उद-दावा को अमेरिका द्वारा इंटरनेशनल आतंकी संगठन घोषित किए जाने के बाद चीफ हाफिज सईद ने एक राजनीतिक पार्टी का गठन किया है।
वहीं, फजलुर रहमान खलिल भी ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किए जाने के बाद एक राजनीतिक संगठन का गठन कर लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सुरक्षा सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि खलिल ने अपनी पार्टी का नाम इस्लाह-ए-वतन नाम से पार्टी का गठन किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features