नई दिल्ली : पाक के तबलीगी में एक बार भयंकर हादसा हुआ। हादसा इतना भयंकर था कि कई लोगों के शरीर के टुकड़े हो गए।

अभी-अभी आ रहीं खबरों के मुताबिक, इस्लामाबाद-लाहौर हाइवे पर 12 कारों और एक बस में भयंकर टक्कर हुई है। खबर लिखे जाने तक इस दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 75 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
हादसा उस दौरान हुआ जब तबलीगी जमात पेशावर से रेविंड की तरफ जा रही थी। तभी हफीजाबाद के पास ज्यादा कोहरा होने की वजह से एक के बाद एक 12 कारें एक साथ आपस भिड़ गईं।
ये भी पढ़े:> अब Jio उठाने जा रहा है बड़ा कदम
घायलों को पिंडी भटियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जिला पुलिस स्टेशन के पीआरओ हफीज अहमद ने बताया कि मरने वाली की संख्या 15 तक पहुंच गई है जबकि इसमें इजाफा भी हो सकता है, क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं
मरने वालों में 6 लोग नौशेरा के रहने वाले हैं। घटना पाकिस्तान के पंजाब की जहां घना कोहरा होने की वजह से लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। वहीं प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईवे पर बाइकों के जाने पर रोक लगा दी है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					