पाक में तबलीगी जमात भयंकर हादसे का शिकार, 15 लोगों की मौत

नई दिल्ली : पाक के तबलीगी में एक बार भयंकर हादसा हुआ। हादसा इतना भयंकर था कि कई लोगों के शरीर के टुकड़े हो गए।

पाक में तबलीगी जमात भयंकर हादसे का शिकार, 15 लोगों की मौत
अभी-अभी आ रहीं खबरों के मुताबिक, इस्लामाबाद-लाहौर हाइवे पर 12 कारों और एक बस में भयंकर टक्कर हुई है। खबर लिखे जाने तक इस दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 75 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
हादसा उस दौरान हुआ जब तबलीगी जमात पेशावर से रेविंड की तरफ जा रही थी। तभी हफीजाबाद के पास ज्यादा कोहरा होने की वजह से एक के बाद एक 12 कारें एक साथ आपस भिड़ गईं।
घायलों को पिंडी भटियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जिला पुलिस स्टेशन के पीआरओ हफीज अहमद ने बताया कि मरने वाली की संख्या 15 तक पहुंच गई है जबकि इसमें इजाफा भी हो सकता है, क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं
मरने वालों में 6 लोग नौशेरा के रहने वाले हैं। घटना पाकिस्तान के पंजाब की जहां घना कोहरा होने की वजह से लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। वहीं प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईवे पर बाइकों के जाने पर रोक लगा दी है।
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com