पाकिस्तान सरकार ने पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार का राजनयिक पासपोर्ट रद कर दिया है। डार को पनामा पेपर भ्रष्टाचार मामले में पहले ही भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। भ्रष्टाचार मामले में अपने खिलाफ सुनवाई शुरू होते ही डार ब्रिटेन भाग गए थे। तब से वह अपनी पत्नी के साथ वहीं रह रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने उनकी पत्नी का पासपोर्ट भी रद कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते 68 वर्षीय डार के प्रत्यर्पण के लिए प्रक्रिया शुरू की थी। कानून के मुताबिक, डार और उनकी पत्नी को 30 दिन के भीतर अपना राजनयिक पासपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंपना पड़ेगा। इसके बाद उन्हें साधारण पासपोर्ट दिया जाएगा।
राजनयिक पासपोर्ट रद होने के बाद वह इंग्लैंड छोड़कर दूसरे देश नहीं जा पाएंगे। डार को हालांकि ब्रिटेन में राजनीतिक शरण मिल सकती है। डार के अलावा पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और अमेरिका में राजदूत रह चुके हुसैन हक्कानी पाकिस्तान के उन हाई-प्रोफाइल लोगों में शामिल हैं, जिन्हें भगोड़ा घोषित किया गया है।