घाटी में कश्मीरी आवाम को सेना के खिलाफ भड़का कर पत्थरबाजी को हवा देने के आरोप में सोमवार 24 जुलाई को 7 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया गया।
पाकिस्तान के अलावा दूसरी जगह से भी आता है पैसा. कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला
इन नेताओं को बस शक के बिनाह पर ही नहीं बल्कि कई महीनों तक चली जांच के बाद मिले ठोस सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि साल 2016 से आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में हिंसक गतिविधियों औज पत्थरबाजी में इजाफा हुआ है।
हाल में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने इस मामले में डेढ़ महीने तक जांच के बाद कई अहम खुलासे किए हैं। एनआईए ने अलगाववादी नेताओं और 4 दर्जन संदिग्ध कश्मीरी युवा जिन पर जांच चल रही है से पूछताछ के दौरान अहम सबूत हाथ लगे।
एनआईए से प्राप्त जानकारी के अनुसार टेरर फंडिंग के इन सभी आरोपियों ने पूछताछ में पाकिस्तान से हो रही फंडिंग की बात कबूल कर ली है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features