नई दिल्ली। अपने पार्टनर को हग करना इसलिए भी ख़ास है क्यूँकि, उस वक़्त आपका पार्टनर आपके दिल के नज़दीक होता है। उसकी धड़कने महसूस कर सकते हैंयह भी पढ़े:> अभी अभी: शूटिंग के दौरान शाहरुख के साथ हुआ बड़ा हादसा, अब नही…
आप, ये वो जज़्बा है जो तमाम एहसासों को बाँहों के घेरे में समेट देता है। फिर चाहे आप बहुत ज़्यादा खुश हो या उदासी छाई हो। आपके पार्टनर को हग कर लेने से आप खुदको हल्का सा महसूस करते हो।
वैसे “राजा नटवरलाल” में अरजीत सिंघ का गाना तो याद ही होगा “तेरे होक रहेंगे”, उसी गाने की दो लाइन्स फिर मुझे याद आ रही हैं।
क्या आप जानते हैं, के हग करने का तरीक़ा, बहुत कुछ बताता है, आपके पार्टनर के बारे में। मेरी ये कोशिश है कि इस लेख से मैं आपको हग करने के और भी पहलू बताऊँ.
जिससे मोहब्बत हो जाए उसकी हर अदा पर दिल निसार होता है. यदि आपका पार्टन र हग करते समय आपकी जेब में हाथ डाल लेते हैं, तो मतलब के वो आपके साथ बहुत कम्फ़र्टेबल हैं, आपका ये रिश्ता अनमोल है।