
ये भी पढ़े : सीएम योगी बोले: चुनाव परिणाम के बाद मैं विदेश जा रहा था, पर मुझे सीएम बना दिया गया
दस्तावेज के मुताबिक विधानसभा की नियम समिति से अलका लांबा, भावना गौर, सोमनाथ भारती को हटा दिया गया है। भारती अब विशेषाधिकार कमेटी के अध्यक्ष भी नहीं रहेंगे। उनकी जगह इसकी जिम्मेदारी कैलाश गहलोत को दी गई है। भारती को प्राइवेट मेंबर बिल्स एवं रेगुलेशन कमेटी से भी बाहर कर दिया गया है, जबकि अमानतुल्लाह खान पहले की तरह कमेटी में बने रहेंगे। इसके अलावा सामान्य मामलों, सवाल व संदर्भ कमेटी समेत दूसरी कमेटियों से भावना गौड़ को हटा दिया गया है।
सीडी कांड में फंसे संदीप कुमार एससी/एसटी कमेटी में
सीडी कांड में फंसे संदीप कुमार को एससी/एसटी कल्याण कमेटी में जगह मिली है। असीम लाइब्रेरी कमेटी में होंगे। खास बात यह है कि विश्वास समर्थक सभी विधायकों को लाइब्रेरी कमेटी में डाला गया है। दिल्ली विधानसभा की कमेटियों में हुए इस फेरबदल को नेताओं के पद बढ़ने और घटने से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, कमेटियों का गठन विधानसभा अध्यक्ष करते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features