दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लॉयन्स के बीच खेले गये मुकाबले में कुछ ऐतिहासिक देखने को मिला, कुछ ऐसा जिसकी तारीफ करने से ‘क्रिकेट के भगवान’ भी खुद नहीं रोक पाये. दिल्ली के ऋषभ पंत ने मात्र 43 गेंदों में ताबड़तोड़ 97 रनों की पारी खेली और सभी का दिल जीत लिया.
कर दी छक्कों की बरसात
ऋषभ पंत ने अपनी पारी में छक्कों की बरसात की, उन्होंने 97 रनों की पारी के दौरान कुल 9 छक्के लगाये, और 6 चौके लगाये. वहीं उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन ने भी 7 छक्के लगाये.
ये भी पढ़े : IPL-10, DDVSGL: गुजरात ने दिल्ली को दिया 209 का ये बड़ा लक्ष्य
सचिन भी हुए कायल
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी ऋषभ पंत की इस पारी की तारीफ करने से नहीं रोक पाये. सचिन ने इस पारी को आईपीएल इतिहास की सबसे बढ़िया पारी बताया. तो वहीं सहवाग ने भी इस पारी को एक्सट्रा स्पेशल बताया.
209 के स्कोर को बनाया बौना
गुजरात ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 208 रनों का पहाड़-सा स्कोर खड़ा किया. दिल्ली के कप्तान करुण नायर के जल्दी आउट होने के बाद पंत और संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features