गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे बस कुछ ही घंटों में आने वाले है मगर उससे पहले कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों ने ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. विरोधी दलों ने यह भ्रम फैलाना शुरू कर दिया है कि अगर इन दोनों राज्यों में भाजपा की जीत होती है और खासकर अगर गुजरात में भाजपा चुनाव जीतती है तो उसकी वजह ईवीएम में की गई छेड़छाड़ होगी.राहुल गांधी को टीवी इंटरव्यू के लिए भेजा नोटिस चुनाव आयोग ने वापस लिया
कांग्रेस तथा अन्य विरोधी पार्टियों के इसी भ्रामक प्रचार को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और कहा है कि गुजरात में ईवीएम मशीन के बारे में कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों द्वारा भ्रामक दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रामविलास पासवान ने सवाल पूछा कि जब कांग्रेस ने पंजाब में ईवीएम द्वारा कराए गए चुनाव में जीत हासिल की थी तो उस वक्त उन्होंने ईवीएम से छेड़छाड़ का सवाल क्यों नहीं खड़ा किया था?
पासवान ने आगे कांग्रेस पर हमला करते हुए सवाल उठाया कि केंद्र में यूपीए 10 साल सत्ता में रही थी और उस सरकार का चुनाव भी ईवीएम मशीन के जरिए ही हुआ था तो उस वक्त कांग्रेस ने ईवीएम पर आपत्ति क्यों नहीं दर्ज कराई थी?
पासवान ने कहा कि ईवीएम में तथाकथित गड़बड़ी का दुष्प्रचार कर के कांग्रेस निर्वाचन आयोग जैसी एक निष्पक्ष और संवैधानिक संस्था का अपमान कर रही है. पासवान ने दावा किया कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावी परिणाम में भाजपा को प्रचंड बहुमत हासिल होगी.