एक खूबसूरत चेहरे का आकर्षण उसके सुंदर गालों से होता है। यदि आपके गाल पिचके हों तो ये आपकी खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं। इससे आपके जबड़े की हड्डी त्वचा पर उभरी हुई दिखाई देती है और इंसान बहुत ही दुबला-पतला दिखता है। जबकि गोलमटोल और फुले हुए गाल किसी के भी चेहरे पर चार चांद लगा देते हैं। सही मायने में पिचका हुआ गाल किसी को भी नही पसंद आता है, और खुद को भी अच्छा नहीं लगता है। ऐसा होने पर आपका आत्मविश्वास भी घट जाता है। हो भी क्यों न इससे चेहरे की रौनक जो बिगड़ जाती है! मगर सवाल यह है कि गाल को कैसे गोलमटोल और आकर्षक बनाया जाए। तो आइए हम आपको बताते हैं गालों को किस तरह से सुंदर और गोल-मटोल बनाया जा सकता है।