टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी वैश्विक स्तर पर अपने क्रिकेट अकेडमी का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। धोनी के इस ‘महेन्द्र सिंह धोनी ग्लोबल क्रिकेट अकेडमी’ अकेडमी का विस्तार भारत के कई शहरों और विश्व के कई देशों में किया जाएगा।
36 वर्षीय टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन कूल पिच के बाहर भी क्रिकेट में अपना योगदान बरकरार रखना चाहते हैं। इस वजह से वो वैश्विक स्तर पर क्रिकेट को बढावा देने के लिए अपने बैनर तले 18 क्रिकेट अकेडमी को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में धोनी ने शनिवार को सिंगापुर अपना दूसरा महेन्द्र सिंह धोनी ग्लोबल क्रिकेट अकेडमी का लॉन्च किया। सिंगापुर के इस अकेडमी में ट्रेनिंग के लिए 400 लोगों ने अपना नाम रजिस्टर किया है, जिसका ट्रेनिंग सेशन एमएस धोनी खुद कनडक्ट करेंगे। मालूम हो कि इनका पहला अकेडमी पहले से ही दुबई में चल रहा है।
धोनी अपने इस योजना के तहत 6 क्रिकेट अकेडमी देश में और 12 क्रिकेट अकेडमी विदेशों में लॉन्च करना चाहते हैं। अपने हेलिकॉप्टर शॉट से मशहूर धोनी का यह अकेडमी पहले से ही भारत के लखनऊ, बनारस और बोकारों में चल रहा है, जबकि अगला अकेडमी बिहार की राजधानी पटना में खोलने की योजना बना रहे हैं। वहीं, विदेशों की यदि बात की जाय तो आने वाले समय में धोनी डरबन, सिडनी, हांगकांग, कुआलालंपुर और कई मध्य पूर्व देशों में अपने इस ग्लोबल अकेडमी को लॉन्च करने का प्लान कर रहे हैं।
बता दें कि सिंगापुर में धोनी के इस अकेडमी का मुख्य कोच नेशनल टीम के कप्तान चेतन सूर्यवंशी होंगे, जो कि एशियन क्रिकेट काउंसिल के लेवल 3 कोच हैं । धोनी भी अपने इस अकेडमी और छात्रों के विकास के लिए सक्रिय रूप से जुड़े रहेंगे। सिंगापुर में महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट अकादमी का प्रबंधन मिहिर दिवाकर की देखरेख में जोश घोष कर रहे हैं।