टीम इंडिया के चार्मिंग और सबके चहेते विराट कोहली इन दिनों छुट्टियों का लुत्फ़ उठा रहे है. काफी व्यस्त रहने वाले विराट कोहली ने हाल ही में एक ट्वीट कर कहा है कि, “व्यस्त सफर के बाद अब जाकर पिछली सीट पर बैठने का मौका मिल पाया है” बता दें, श्रीलंका में भारत, बांग्लादेश, और श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला चल रही है, जिसके चलते सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. काफी व्यस्तता के बीच भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहने वाले विराट कोहली इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टियों के पुरे मजे कर रहे है. काफी थकान भरे सफर और तीनों फॉर्मेट्स की कप्तानी का बोझ उनके सर पर है, जिसके कारण भारतीय कप्तान विराट ज्यादा आराम नहीं कर पाते है.
बता दें, इससे पहले भी विराट कोहली ने एक डांस वीडियो शेयर कर शिखर धवन को टैग किया था, और कहा था कि, यह डांस शिखर मुझसे अच्छा कर सकता है. विराट कोहली फैंस के लिए समय-समय पर ऐसा कुछ कर देते है, जो चर्चा का विषय होता है. विराट ने हाल ही में अनुष्का शर्मा के साथ इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, बता दें यह शादी विश्व भर में चर्चा का विषय थी.