लॉकडाउन में पीसी यानी लैपटॉप और कंप्यूटर की डिमांड में तेज ग्रोथ दर्ज की गई थी, जिसमें इस साल 2022 की पहली तिमाही में 4.3 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। मतलब लोग पिछले साल 2021 की पहली तिमाही के मुकाबले इस साल 4.3 फीसदी की दर से कम लैपटॉप और कंप्यूटर खरीद रहे हैं।
चीन में जारी लॉकडाउन और प्रोडक्शन कमी बनी वजह
मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 की पहली तिमाही में 78.7 मिलियन लोगों ने लैपटॉप और कंप्यूटर खरीदा है। जो कि पिछले साल की पहली तिमाही का 4.3 फीसदी कम है। रिपोर्ट की मानें, तो साल 2022 में महंगाई और मौजूदा संकट की वजह से पीसी मार्केट में गिरावट दर्ज की गई है। काउंटरप्वाइंट प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वक्त में चीन के कई शहरों में लॉकडाउन का दौर जारी है। इससे प्रोडक्शन में कमी दर्ज की जा रही है।
साल 2021 की पहली तिमाही में पीसी सेल
- Lenovo – 20.1 मिलियन
- HP – 18.8 मिलियन
- Dell – 13.6 मिलियन
- Apple – 6.6 मिलियन
- Others – 23.1 मिलियन
साल 2022 की पहली तिमाही में पीसी सेल
- Lenovo – 18.1 मिलियन
- HP – 15.8 मिलियन
- Dell – 13.8 मिलियन
- Apple – 7.1 मिलियन
- Others – 23.8 मिलियन
ऐपल पीसी सेल में हुई बढ़ोतरी
अगर टॉप पीसी कंपनियों की बात करें, तो साल 2022 की पहली तिमाही में Lenevo पीसी सेल में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि HP पीसी की सेल में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वही Dell पीसी सेल में 1 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। जबकि ऐपल के पीसी सेल में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। अन्य स्मार्टफोन कंपनियों के पीसी सेल में 3 फीसदी का इजाफा हुआ है। अगर ओवरऑल बात करें, तो पीसी शिपमेंट में 4.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।