पिछले 10 वर्षों के दौरान परिवर्तन और सुधार का परिणाम-पीएम मोदी

महामारी के दौरान दुनिया में काफी उथल-पुथल था। सभी देश वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित थे। यह चिंता आज भी खत्म नहीं हुई है। आज भी ऐसी कई समस्याएं है जिससे सभी देश चिंतित हैं। ऐसे समय में भी भारत का शानदार प्रदर्शन रहा। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा।

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत ने दुनिया को दिखाया है कि पॉलिसी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, गुड गवर्नेंस की लिए पूरी ताकत लगाई जाए और देश और देशवासियों का हित ही आर्थिक नीतियों का आधार हो तो नतीजे क्या मिलते हैं? पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने इसी वित्तीय वर्ष के छह महीने में 7.7 प्रतिशत दर से प्रगति की है।

पीएम मोदी ने कहा कि क्लाइमेट चेंज आज विश्व की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने के कारण भारत भी इन समस्याओं को लेकर सचेत है। आज पूरी दुनिया भारत पर नजर लगाए हुए है। यह ऐसे ही नहीं हुआ। यह भारत की मजबूत होती अर्थव्यवस्था, पिछले 10 वर्षों के दौरान परिवर्तन और सुधार का परिणाम है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com