अभिनेत्री सलोनी लूथरा अपनी आगामी फिल्म ‘फॉरबिडन’ में एक्शन दृश्यों के फिल्मांकन के लिए हॉलावुड कलाकारों ब्रैड पिट और एल पचीनो के प्रशिक्षक रॉबी स्मिथ से प्रशिक्षण ले रही हैं। ‘फॉरबिडन’ का निर्देशन विशाल गुलाटी कर रहे हैं।
सलोनी ने अपने बयान में कहा, “मेरी फिल्म ‘फॉरबिडन’ के लिए हमेन जब रिहर्सल किया तो मैं यह देखकर हैरान रह गई कि एक्शन दृश्यों को सिखाते समय वे सुरक्षा को लेकर कितना फिक्रमंद रहते हैं। मैं हॉलीवुड के बेहतरीन एक्शन निर्देशकों में से एक के साथ काम करने का मौका पाकर खुद को खुशकिस्मत मानती हूं। बंदूक पकड़ने संबंधी प्रोटोकॉल काफी दिलचस्प था।”
सलोनी लघु फिल्म ‘काजल’ में बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं।