हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने दिवंगत पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता का एक वीडियो में इस्तेमाल किए जाने पर आप नेता कुमार विश्वास को कानूनी नोटिस भेजा है. अमिताभ ने इस नोटिस में कुमार से इस कविता के जरिए होने वाली कमाई का ब्यौरा मांगा.
बच्चन ने कहा कि यह वीडियो जिसमें विश्वास कविता का पाठ करते दिख रहे हैं, ‘‘कॉपीराइट का उल्लंघन’’ है और इसे 24 घंटे के भीतर वीडियो शेयरिंग साइट यू-ट्यूब से हटा दिया जाना चाहिए.
विश्वास ने इससे संबंधित बच्चन के ट्वीट के जवाब में ट्विटर पर लिखा, ‘‘कमाए गए 32 रुपये भेज रहा हूं, जिसकी मांग की गयी थी. प्रणाम??’’
आम आदमी पार्टी के नेता ने एक बयान में कहा कि उन्हें नोटिस मिला जिसमें वीडियो हटाने और इससे हुई कमाई का ब्यौरा देने को कहा गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वीडियो हटा दिया जाएगा.’’
आपको बता दें कि यह वीडियो विश्वास के कार्यक्रम ‘तर्पण’ का हिस्सा है जिसमें आप नेता एवं कवि प्रसिद्ध हिंदी कवियों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसमें हरिवंश राय बच्चन की कविता ‘नीड़ का निर्माण फिर’ शामिल है.