कुमार विश्वास ने नोटिस का दिया जवाब, कहा- ‘अमिताभ सर 32 रुपये कमाए थे, भेज रहा हूं’

हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने दिवंगत पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता का एक वीडियो में इस्तेमाल किए जाने पर आप नेता कुमार विश्वास को कानूनी नोटिस भेजा है. अमिताभ ने इस नोटिस में कुमार से इस कविता के जरिए होने वाली कमाई का ब्यौरा मांगा.कुमार विश्वास ने नोटिस का दिया जवाब, कहा- ‘अमिताभ सर 32 रुपये कमाए थे, भेज रहा हूं’

बच्चन ने कहा कि यह वीडियो जिसमें विश्वास कविता का पाठ करते दिख रहे हैं, ‘‘कॉपीराइट का उल्लंघन’’ है और इसे 24 घंटे के भीतर वीडियो शेयरिंग साइट यू-ट्यूब से हटा दिया जाना चाहिए.

 

T1738- @SrBachchan Need Ka Nirman~  !! Listen in melodious voice of @DrKumarVishwas  !! https://youtu.be/EIB3azVTmRs  RT if u love it pic.twitter.com/rcFMLAmZLm

this is a copyright infringement .. ! legal will take care of this

 

विश्वास ने इससे संबंधित बच्चन के ट्वीट के जवाब में ट्विटर पर लिखा, ‘‘कमाए गए 32 रुपये भेज रहा हूं, जिसकी मांग की गयी थी. प्रणाम??’’ 

Rcvd appreciation frm all poet’s family but Notice frm you Sir.Deleting the Tribute video to Babuji.Sending earned Rs 32 as demanded.Pranam🙏 https://twitter.com/SrBachchan/status/884133339782762496 

 


आम आदमी पार्टी के नेता ने एक बयान में कहा कि उन्हें नोटिस मिला जिसमें वीडियो हटाने और इससे हुई कमाई का ब्यौरा देने को कहा गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वीडियो हटा दिया जाएगा.’’

आपको बता दें कि यह वीडियो विश्वास के कार्यक्रम ‘तर्पण’ का हिस्सा है जिसमें आप नेता एवं कवि प्रसिद्ध हिंदी कवियों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसमें हरिवंश राय बच्चन की कविता ‘नीड़ का निर्माण फिर’ शामिल है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com