लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। आजमगढ़ से इस बार अखिलेश यादव खुद चुनाव मैदान में उतरेंगे वहीं रामपुर से आजम खां को प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि फिलहाल आजमगढ़ से मुलायम सिंह सांसद हैं।
इससे पहले सपा ने रविवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। मुलायम सिंह यादव का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों में अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, राम गोपाल यादव, राजेंद्र चौधरी और आजम खां को शामिल किया है। बता दें सपा ने 40 स्टार प्रचारकों के नामों की लिस्ट जारी की है। इनमें मुलायम का नाम शामिल नहीं है। मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से सपा के उम्मीदवार हैं।