पिता की सुरक्षा में कटौती पर तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान, कहा- इसके पीछे राजनीतिक साजिश

पिता की सुरक्षा में कटौती पर तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान, कहा- इसके पीछे राजनीतिक साजिश

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने पिता और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की सुरक्षा कैटेगरी ‘Z+’ से घटा कर ‘Z’ करने और ‘NSG’ कवर हटाने  के लिए केंद्र सरकार और नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद को ये सुरक्षा पिछले कई वर्षों से मिली हुई थी.पिता की सुरक्षा में कटौती पर तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान, कहा- इसके पीछे राजनीतिक साजिशUP Police: होटल मेट्रो में लखनऊ पुलिस के तीन सिपाहियों ने माचाया उत्पात, हुई कार्रवाई !

तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद की सुरक्षा घटाने का फैसला राजनीति से प्रेरित है क्योंकि वे लगातार नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे थे. तेजस्वी ने आशंका जताई कि केंद्र की ओर से सुरक्षा घटाए जाने के फैसले के बाद लालू प्रसाद के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है.

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘वे मेरे पिता की हत्या कराना चाहते हैं. वे नीतीश कुमार और बीजेपी की हिट लिस्ट में हैं. यदि मेरे पिता को कुछ होता है तो इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश जिम्मेदार होंगे. जो केंद्र के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, उनकी आवाज को कुचला जा रहा है. लालू यादव की सुरक्षा घटाने का फैसला राजनीतिक है.’ 

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘लालू यादव की सुरक्षा घटाने के पीछे कोई राजनीति नहीं है. ये फैसला विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की ओर केंद्रीय गृह मंत्रालय को खतरे के स्तर संबंधी भेजी रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है.’

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी अपना Z+  सुरक्षा कवर हटाए जाने के लिए केंद्र सरकार और बिहार सरकार की निंदा की है. मांझी ने कहा, ‘मैं नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आता हूं और कहना चाहता हूं कि मुझे खतरा है. अगर मुझे कुछ भी होता है तो उसके लिए केंद्र सरकार और नीतीश सरकार जिम्मेदार होंगे.’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com