
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: श्रीलंका ने चीन संग अच्छे रिश्ते बनाने के लिए बढ़ाया ये बड़ा कदम और साथ ही दिये लाखों डॉलर
एंजेलिन ने जब अपने पिता खू के पेंग से इस प्यार के बारे में बताया तो उन्हें यह पसंद नहीं आया. उन्होंने लड़के की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए बेटी को उसके साथ शादी कराने को तैयार नहीं हुए. एंजेलिन ने कहा कि अगर अपने प्यार को पाने और शादी करने का मतलब पिता से संबंध तोड़ना होता है तो मैं इसके लिए तैयारी थी. मैं पिता की 19 अरब रुपए की संपत्ति भी छोड़ने के लिए तैयार थी.
एंजेलिन ने कहा कि उसे पहले से लग रहा था कि उसके पिता उसके फैसले के साथ खड़े नहीं होंगे, ऐसा ही हुआ. उसने कहा भले ही मेरे पिता के पास खूब पैसा हो सकता है, यह किसी वरदान से कम नहीं क्योंकि इससे आप काफी कुछ कर सकते हैं. लेकिन यह आपको काबू में रखता है. पैसा नेगेटिव कैरेक्टर को उभारता है और इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन सच तो यह है, मेरे लिए इससे पार पाना काफी आसान था. मैंने इसके बारे में एक बार भी नहीं सोचा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features