नई दिल्ली। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक पिता ने अपने 14 साल के बच्चे को बड़ी हसरत के साथ इंटरनेट चलाना सिखाया। उम्मीद थी कि बेटा इसके जरिये पढ़ाई से जुड़ी हुई चीजें देखेगा। उन्होंने बताया कि कोई भी सवाल हो उसे google पर टाइप कर दो, आसानी से जवाब मिल जाता है।
इसके दो दिनों के बाद उत्साहित पिता ने यह जानने के लिए लैपटॉप में इंटरनेट की हिस्ट्री चेक की। इसे देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसने सिर्फ Google Search का ही उपयोग किया और उसमें सनी लियॉन विद आउट क्लॉथ, सनी लियॉन न्यूड फोटोज जैसे की वर्ड डाले थे।
अब वह अपना सिर पीट रहे हे कि उन्होंने बेटे को इंटरनेट चलाना क्यों सिखाया। हालांकि, बेटे की हरकतों का पता चलने के बाद पिता ने तत्काल स्कूल में टीचर्स से मुलाकात की और आग्रह किया कि सभी बच्चों को इंटरनेट के अच्छे उपयोग के बारे में समझाया जाए।
उन्होंने सभी पेरेंट्स को आगाह किया कि वे भी अपने बच्चों को कंट्रोल में रखें और उनकी हर एक गतिविधियों पर नजर रखें। सॉफ्टवेयर इंजीनियर पिता इस बात से हैरान हैं कि इतने से बच्चे के दिमाग में ऐसी बातें आई कहां से?