प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन खाड़ी देशों की यात्रा पर हैं। यात्रा के आखिरी चरण में वह (11 और 12 फरवरी) ओमान में रहेंगे। रविवार शाम को पीएम मोदी की मुलाकात ओमान के सुल्तान कबूस बिन सैद अल सैद से होगी। कूबस का भारत के साथ अनोखा रिश्ता रहा है। कूबस ने भारत में पढ़ाई की है, वह यहां पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के छात्र थे। राष्ट्रपति बनने से पहले शंकर दयाल शर्मा ने कूबस को पढ़ाया था। सुल्तान कूबस के पिता अजमेर के मायो कॉलेज के छात्र रहे हैं। उन्होंने अपने बेटे को भी पढ़ाई के लिए पुणे भेजा है। मस्कट में तैनात एक भारतीय अधिकारी ने मीडिया को बताया कि भारत में छात्र जीवन के दौरान सुल्तान की बेहद खूबसूरत यादें रही हैं। इसलिए भारतीय समुदाय के लोगों के साथ उनका खास लगाव रहा है, वह उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है।
ओमान के सुल्तान के इस खास जुड़ाव के तार पीएम मोदी भी छेड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री के लिए सुल्तान कूबस ने खास भोज का आयोजन भी किया है। इस डिनर के दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा होगी। पीएम अपनी इस यात्रा के दौरान मस्कट के 250 साल पुराने शिव मंदिर भी जाएंगे।