पीएम मोदी की नकल करने वाले सीएमओ पर गिरी गाज, किये गये सस्पेंड

बलिया: पीएम मोदी की देखा.देखी उनके नकशे कदल पर चलना बलिया के सीएमओ को भारी पड़ गया। फिलहाल उनको निलम्बित कर दिया गया है। सीएमओ डा. उमापति द्विवेदी ने भी एक सफाईकर्मी के पैर धुले और इस घटना का विडियो वायरल हो गया। इस विडियो के बाद सीएमओ उमापति काफी चर्चा में आए।


हालांकि शनिवार को उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह पर डॉक्टर प्रीतम मिश्रा को नए सीएमओ के रूप में तैनात किया गया है। बलिया के निलंबित सीएमओ उमापति द्विवेदी ने एक जिला अस्पताल में तैनात राजाराम नामक सफाईकर्मी को घर बुलाकर पैर धुले थे। उनके घर मौजूद किसी परिचित ने इसका विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

हैरानी की बात है कि सरकारी आवास में भगवा शर्ट पहनकर उन्होंने जिस सफाईकर्मचारी के पैर धोए उसका कई महीने का वेतन बकाया था। निलंबन के कारण के तौर पर बताया गया है कि सीएमओ ने सफाई कर्मचारी के वेतन भुगतान की दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठायाए इसीलिए यह कार्रवाई की गई है।

दरअसल सीएमओ का जो विडियो वायरल हुआ था उसमें बाकायदा पीछे से कॉमेंट्री करते हुए किसी ने कहा सीएमओ साहब अब मोदीजी के पद चिह्नों पर चल दिए हैं। इस मामले में बलिया के डीएम भवानी सिंह खगरौत ने कहा है कि सीएमओ को अमर्यादित आचरण के साथ शब्दों के प्रयोग की बात सामने आने पर निलंबित किया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com