पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद से ही सारी दुनिया में मोदी जी का हल्ला है। लाओस के वियनतियाने में ग्यारहवें पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, की वैश्विक भड़काने वाले और आतंकवाद पर रोक लगाने का समय आ गया है। मोदी जी ने कहा है कि हमेंं केवल आतंकवाद से ही नहीं आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों से भी लड़ना है। साथ ही यह भी कहा कि हमे देश में ही पल रहे गद्दारों के खिलाफ सबसे पहले एक्शन लेना है। आप भी देखें इस वीडियो को कि कैसे पीएम मोदी आतंकवाद से लड़ने की बात कह रहे हैं।
ये भी पढ़े :>प्रियंका चोपड़ा का प्यारा पाकिस्तान जिसके लिए छोड़ रहीं हैं हिंदुस्तान!!
ये भी पढ़े :> भारत रातो-रात बन गया अमेरिका से भी ज्यादा अमीर, देखे कैसे !