इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो यह कहकर शेयर की जा रही है कि जाने-माने बिजनेसमैन अनिल अंबानी ने बेटे के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय मुद्रा से सजावत करवाई थी। इस फोटो को काफी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स शेयर कर रहे हैं और अनिल अंबानी की कड़ी आलोचना भी कर रहे हैं। क्या कभी किसी ने सोचा है कि बिजनेस टायकून को सजावट के लिए नकली 2 हजार और 500 रुपए के नोट की क्या आवश्यकता है? लोग इस फोटो पर अंधविश्वास कर रहे हैं और इसे ज्यादा से ज्यादा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: टला बड़ा हादसा: बिना इंजन 600 मीटर तक पटरी पर दौड़ी बोगियां!
इस फोटो को शेयर करने वाले लोगों ने शायद इन नोटों को करीब से नहीं देखा होगा क्योंकि अगर उन्होंने करीब से देखा होता तो उन्हें पता चल जाता कि ये नोट असली हैं या नकली। खैर सच्चाई तो यह है कि सजावट के लिए किए गए इस सभी नोट नकली थे। इन नोटों को प्रिंट कराकर केवल सजावट के लिए इस्तेमाल किया गया था। असली नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा होना अनिवार्य होता है लेकिन इन फोटो में केंद्रीय बैंक की जगह सहजानंद बैंक ऑफ भुज लिखा हुआ था जिससे साफ पता चलता है कि ये नोट नकली थे। इस फर्जी फोटो को असली बताते हुए लोग अनिल अंबानी को मुद्रा की कमी का कारण बताकर ट्वीट कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: सेलेना गोमेका का अकाउंट हैक कर वायरल की बीबर की न्यूड तस्वीरें, मचा तहलका!
देखें तस्वीरें…