यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दल विपक्षी नेताओं के बयानों को लेकर भी सतर्क हैं और मौके की तलाश में रहते हैं। ऐसा ही एक मौका विपक्ष को पीएम मोदी के श्मशान-क्रबिस्तान और दिवाली-रमजान वाले बयान को लेकर मिल गया है। कांगेस अब मोदी के इस इस बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में जाने का मन बना चुकी है। कांग्रेस ने कहा है कि वो चुनाव आयोग में इसकी शिकायत दर्ज करवाएगी।
पीएम पर लालू का पलटवार, ’56 इंची व्यक्ति डरपोक रास्ते से देश को गुमराह नहीं करता’सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर का निधन, सोनिया गांधी-ममता ने जताया दुख
यह था पीएम मोदी का बयान
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रविवार को रैली संबोधित करते हुए पीएम ने कहा था कि गांव में कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए। रमजान में बिजली मिलती है तो दीवाली में भी मिलनी चाहिए। होली में बिजली मिलती है तो ईद पर भी मिलनी चाहिए। कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। धर्म और जाति के आधार पर बिल्कुल नहीं।