अभी अभी: पीएम मोदी ने कर दी हाँ, सीएम योगी ने ले लिया ये सबसे बड़ा फैसला…

नई दिल्ली| उत्तर प्रदेश मे भाजपा सरकार और सीएम योगी के शासन को एक महीना पूरा हो गया है| योगी ने सरकार बनते ही एक के बाद एक बड़े फैसले लिए जिनमें से कुछ सख्त फैसले भी थे| बूचड़खानों पर कार्रवाई हो या एंटी रोमियो स्क्वॉड सीएम योगी परवाह किए बिना तमाम बड़े फौसले लेते गए| इसके साथ ही जिस तरह से पीएम मोदी सत्ता में आने के बाद अपने मंत्रियों के साथ देर रात तक बैठक करते थे उसी तरह सीएम योगी ने भी मंत्रियों को रात भर जगाए रखा|

पीएम मोदी की राह पर सीएम योगी, ‘MAKE IN INDIA’ की तर्ज पर ‘ MAKE IN UP’ की शुरुआत

योगी आदित्यनाथ स्वच्छता, योग से लेकर बिजली तक पीएम मोदी के नक्शेकदम पर चलते दिख रहे हैं| अब योगी मेक इन इंडिया की तर्ज पर मेक इन यूपी कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं| इसे लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया है|

सीएम बनने के बाद योगी ने एक कार्यक्रम में यह भी कहा कि कोई आजकल संत को भीख भी नहीं देता, पीएम मोदी ने उन्हें पूरा प्रदेश दे दिया| वह उनका भरोसा नहीं टूटने नहीं देंगे|

सीएम बनने के बाद योग को बढ़ावा देने के लिए वह एक योग कार्यक्रम में भी शामिल हुए| कार्यक्रम में उन्होंने नमाज़ और सूर्य नमस्कार को मिलता-जुलता स्वरूप बताया था| साथ ही कहा कि राजनीति दोनों को एक नहीं होने देती|

लखनऊ में चल रहे योग महोत्सव के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूर्य नमस्कार में जितने आसन और मुद्राएं आती है वही मुस्लिम बंधुओं के नमाज़ पढ़ने की क्रिया से मिलती-जुलती हैं| पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का भी योगी बखूबी पालन करते दिख रहे हैं| उन्होंने सभी सरकारी विभागों को साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं| यहां तक कि ऑफिस में गुटखा-पान खाने पर भी बैन लगा दिया है|

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com