पीएम मोदी ने नई नियुक्ति पाने को केंद्र सरकार का प्रतिनिधि बताया, उन्होंने कहा..
रोजगार मेले के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी देने की प्रक्रिया चलती रहेगी। सरकार ने साल 2023 के अंत से पहले 10 लाख नौकरियां देने की योजना तैयार की है। पीएम मोदी ने नियुक्ति पाने वाले नए लोगों का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।
मंगलवार को पीएम मोदी ने नई नियुक्ति पाने को केंद्र सरकार का प्रतिनिधि बताया। उन्होंने कहा, ‘रोजगार मेले में जुड़े सभी युवा साथियों को बहुत बहुत बधाई, आज एक साथ देश के हजारों घरों में खुशहाली की शुरुआत हुई।’ उन्होंने बताया, ‘देश के युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र देने का ये अभियान ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा।’
पीएम मोदी ने जानकारी दी कि पीएलआई से 60 लाख नए रोजगार तैयार होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल जैसी पहल रोजगार और स्व रोजगार के मौके तैयार करती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आज जो अपना व्यापार करना चाहते हैं उन्हें मुद्रा लोन से बड़ी मदद मिल रही है और अब तक 35 करोड़ से अधिक लोन दिए जा चुके हैं।’
पीएम ने कहा, ‘सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में नौकरियों की अपार संभावनाएं बन रही हैं और ये मौके युवाओं के अपने ही गांव और शहर में बन रहे हैं। हमारे 80 हजार से अधिक स्टार्ट-अप युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दे रहे हैं।’
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, नवनियुक्त व्यक्तियों को नियुक्ति पत्रों की भौतिक प्रतियां देश के 45 स्थानों पर (गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर) सौंपी जाएंगी। पहले भर्ती किए गए पदों की श्रेणियों के अलावा शिक्षक, व्याख्याता, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी तथा पैरामेडिकल पदों पर भी भर्ती की जा रही हैं। गृह मंत्रालय द्वारा भी विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में बड़ी संख्या में पदों की भर्ती की जा रही हैं।