पीएम मोदी 18 जून को काशीवासियों से करेंगे संवाद

लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी 18 जून को काशी आएंगे। जीत के बाद काशी की जनता का आभार जताने के लिए एक दिन का प्रवास करेंगे। पीएम सेवापुरी विधानसभा के मेहंदीगंज में किसानों से संवाद करेंगे। बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन और मां गंगा की पूजा के साथ गंगा आरती में शामिल भी होंगे।

किसानों से संवाद के लिए भाजपा के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी स्थान चयन करने में जुट गए हैं। मंगलवार को भाजपा पदाधिकारियों के अलावा मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने प्रधानमंत्री के किसान सम्मेलन के लिए राजातालाब में चार स्थल देखे। राजातालाब मंडी के पीछे, रखौना, मेहंदीगंज मड़ई, मेंहदीगंज रिंग रोड के गांवों में स्थान का निरीक्षण किया।
पीएम के काशी आगमन को लेकर काशीवासी और भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। पीएम के जोरदार स्वागत व उनके कार्यक्रम को लेकर जिला और महानगर इकाई ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। निरीक्षण के दौरान भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, प्रवीण सिंह गौतम, अरविंद पटेल शामिल रहे।

काशीवासियों के साथ कार्यकर्ता करेंगे पीएम मोदी का भव्य स्वागत

शहरी क्षेत्र में पीएम मोदी के होने वाले दो कार्यक्रमों में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और गंगा आरती शामिल है। इसे लेकर महानगर इकाई के अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में तैयारियां शुरू कर दी है। पीएम के यात्रा मार्ग में स्वागत के लिए काशीवासियों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी। सभी विधानसभाओं के विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com