उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन को मिली करारी हार के बाद लखनऊ में कांग्रेस ऑफिस के पास लगा ‘पीके’ को खोज कर लाने वाला पोस्टर लगाया गया है. वहीं इस पोस्टर में पीके को खोजकर लाने वाले को पांच लाख रुपए का इनाम देने का एलान भी किया गया है.
यूपी कांग्रेस के सचिव राजेश सिंह ने से बातचीत में बताया कि कांग्रेस की हार के पीछे रणनीतिकार पीके को माना जा रहा है. क्योकि प्रशांत किशोर एक एजेंट है जिसने पहले नीतीश के लिए काम किया फिर कांग्रेस के लिए काम करते हुए बूथ पर हर कार्यकर्ताओं से अंकड़ा इकट्टा करके उसने बीजेपी की मदद की.
उत्तर प्रदेश : नई सरकार की चुनौती, वादे महज ‘जुमले’ बनकर न रह जाएं
राजेश की माने तो पीके ने पूरे कांग्रेस को डूबाकर रख दिया, यहि वजह है कि हमने उसे खोज कर लाने वाले को पांच लाख का इनाम देने की घोषणा की है. बता दें, कि इस बीच कांग्रेस में अब पीके यानि प्रशांत किशोर को लेकर रार बढ़ रही है. क्योकि विधानसभा चुनाव में सपा -कांग्रेस गठबंधन में अहम भूमिका निभाने वाले पीके की भूमिका पर अब कई सवाल खड़े हो रहे है.