रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में कर्नाटक का सलामी बल्लेबाज रनों की बारिश कर रहा है. 26 साल का यह ओपनर गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है. जी हां! मयंक अग्रवाल जिन्होंने अपने बल्ले से दिग्गजों के रिकॉर्ड पर हमला बोल दिया है. मयंक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए महज एक महीने में एक हजार से ज्यादा (नवंबर में 1033 रन) बनाने वाले न सिर्फ एकमात्र भारतीय बल्लेबाज बन गए, बल्कि 83 साल के रणजी इतिहास में बड़ा कीर्तिमान रचने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.अभी-अभी: टेस्ट क्रिकेट को लेकर कोहली ने दिया ये बड़ा बयान…
मयंक अग्रवाल रणजी सीजन-2017-18 में कर्नाटक के लिए वरदान साबित हो रहे हैं. उन्होंने 6 मैचों की 10 पारियों में 133.00 की औसत से 1064 रन ठोक दिए हैं. उनके इस प्रदर्शन से वीवीएस लक्ष्मण के रिकॉर्ड को खतरा पैदा हो गया है. रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अबतक लक्ष्मण के नाम हैं, जिन्होंने 1999-2000 सीजन में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए सर्वाधिक 1415 रन बनाए थे.
रणजी सीजन 2017: टॉप-3 में फिलहाल कौन
1. मयंक अग्रवाल (कर्नाटक): 6 मैच, 10 पारी, 1064 रन, 133.00 औसत
2. अनमोलप्रीत सिंह (पंजाब): 5 मैच, 7 पारी, 753 रन, 125.50 औसत
3. हनुमा विहारी (आंध्र प्रदेश ): 6 मैच, 10 पारी, 752 रन, 94.00 औसत
(पंजाब और आंध्र क्वार्टर फाइनल दौर से बाहर हैं)
मयंक को चाहिए 352 रन और
कर्नाटक भी मयंक की बल्लेबाजी से क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुका है. यानी कनार्टक अगर फाइनल तक पहुंचता है, तो मयंक के पास तीन और मैच (अधिकतम 6 पारियां) खेलने का मौका है. अगर इस दौरान वह 352 रन और बना लेते हैं, तो लक्ष्मण का 1415 रनों का रिकॉर्ड टूट जाएगा. कर्नाटक की प्रदर्शन की बात करें, उसने पिछले छह मुकाबलों में 4 मैच जीते हैं, जबकि दो ड्रॉ रहे हैं, हालांकि क्वार्टर फाइनल में उसका मुंबई जैसी टीम से सामना होगा.
रणजी सीजन: सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड
1. 1999-2000: वीवीएस लक्ष्मण, हैदराबाद, 1415 रन
2. 2015-16 : श्रेयस अय्यर, मुंबई, 1321 रन
3. 2016-17: प्रियांक पांचाल, गुजरात, 1310 रन
4. 1998-99: विजय भारद्वाज, कर्नाटक, 1280 रन
5.2008-09: वसीम जाफर, मुंबई, 1260 रन
6. 2013-14: केदार जाधव, महाराष्ट्र, 1223 रन
7. 2008-09: अजिंक्य रहाणे, मुंबई , 1089 रन
8, 1999-2000: श्रीधरन श्रीराम, तमिलनाडु,1075 रन