नई दिल्ली : पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी को लेकर पूरा देश मेरे साथ है। देशवासियों ने अफवाहों के बीच कालेधन के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ दिया है।
इससे पहले पीएम ने कहा है िक आज सरकार डिजिटल भुगतान करने वालों को इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल पेमेंट करने वालों समाज के सभी वर्गों को आज सरकार इनाम देगी।
बता दें कि आज देश के 15 हजार लोगों को क्रिसमस का तोहफा मिलने वाला है। सरकार एक लकी ड्रॉ योजना के तहत इन लोगों को एक-एक हजार का इनाम देने की तैयारी कर रही है। ये वो लोग होंगे जिन्होंने डिजिटल माध्यमों से भुगतान किया है। जी हां इस क्रिसमस के मौके पर सरकार अपनी लकी ग्राहक योजना लॉंच करने वाली है. डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार अब लोगों को ईनाम देगी, जिसका पहला लकी ड्रॉ आज निकलेगा।
बड़ा खुलासा: अगर आपके पास है पुराने नोट तो हो सकती है आपकी मौत