टीम इंडिया की ‘नई दीवार’ चेतेश्वर पुजारा जब श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें दिन यानी सोमवार को बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए, वैसे ही स्पेशल क्लब में शामिल हो गए। पुजारा एक टेस्ट के पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में वो ऐसा कमाल करने वाले भारत के तीसरे जबकि विश्व के 9वें बल्लेबाज बने।
![नई दीवार ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो अब बन चुका है ईडन गार्डन्स की नई पहचान](https://tosnews.com/wp-content/uploads/2017/11/cheteshwar-pujara_1501815954.jpeg)