आईपीएल-10 में मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे सुपरजायंट आमने-सामने होंगे. इस सीजन में दिल्ली की हार से शुरुआत हुई थी, जब रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु ने उसे मात दी. उधर, पुणे की टीम अपना पिछला मैच किंग्स से हार चुकी है. मजे की बात है कि पुणे के स्टार लेग स्पिनर इमरान ताहिर उसी दिल्ली के खिलाफ पहली बार उतरेंगे, जिसने उन्हें रिलीज किया था. बाद में अनसोल्ड 38 वर्षीय द. अफ्रीकी खिलाड़ी ताहिर को पुणे ने जगह दी . IPL इतिहास में यह अनोखा कारनामा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने डिविलियर्स पुणे vs दिल्ली: हेड टु हेड अब तक दोनों दो बार भिड़ चुके हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों मुकाबले राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने जीता. पहला मैच उसने दिल्ली में 7 विकेट से जीता था, जबकि विशाखापत्तनम में बारिश से मैच रुक गया था. उसके सामने 121 रनों का लक्ष्य था. बाद में डकवर्थ-लुईस के तहत 19 रनों से उसे जीत मिली. कोलकाता को हराने के बाद मुंबई इंडियंस ने जमकर खेला ‘गिल्ली-डंडा’, देखिये… पुणे : स्टार ताहिर इस आईपीएल में इमरान ताहिर ने 7.12 की इकोनॉमी से 8 ओवर में 5 विकेट लिए हैं.
जबकि पुणे के बाकी सारे गेंदबाजों ने मिलकर 31 ओवर की गेंदबाजी में 6 विकेट लिए हैं. 9.29 की इकोनॉमी रही है. अभी तक म्यूचुअल फंड में नहीं किया निवेश? निवेश कीजिए म्यूचुअल फंड में क्या आप जानते हैं? आप कार इंश्योरेंस प्रीमियम पर 60% तक छूट पा सकते हैं अभी तक म्यूचुअल फंड में नहीं किया निवेश? निवेश कीजिए म्यूचुअल फंड में दिल्ली : ऋषभ संयोग ऋषभ पंत ने 4 पारियों में 11 रन बनाए, जब उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी की. लेकिन जब दिल्ली डेयरडेविल्स ने लक्ष्य का पीछा किया, तो उन्होंने 20, 69, 4*, 39*, 23, 32 और 57 रनों की पारियां खेलीं.
संभावित प्लेइंग इलेवन पुणे: अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल/फाफ डु प्लेसिस, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, एम एस धोनी (विकेटकीपर), मनोज तिवारी, रजत भाटिया, डेनियल क्रिस्टियन/शार्दुल ठाकुर, राहुल चहार, इमरान ताहिर, अशोक डिंडा/ईश्वर पांडे दिल्ली: आदित्य तारे, सैम बिलिंग्स, करुण नायर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रिस मॉरिस, कॉर्लोस ब्रेथवेट/कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, अमित मिश्रा/जयंत यादव, शाहबाज नदीम, जहीर खान (कप्तान)