उदया ग्रुप ऑफ स्कूल्स की संस्थापिका डॉ. कनक त्रिपाठी को नौवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उदया पब्लिक स्कूल में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करने वालों में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेदप्रकाश गुप्त एवं इंद्रप्रताप तिवारी ‘खब्बू’, भाजपा के महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य करुणाकर पांडेय, अवध इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अतुल सिंह, फैजाबाद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक इकबाल मुस्तफा, गुरुनानक एजूकेशनल सोसाइटी के सचिव प्रतिपाल सिंह पाली, एमजेएस एकेडमी के प्रबंधक बलवंत सिंह, डीआरएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक बद्री तिवारी, सनबीम स्कूल के प्रबंधक बृजेश यादव, कुंवरि चंद्रावती डिग्री कालेज के प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह, अयोध्या एकेडमी के प्रबंधक प्रदीप तिवारी, अधिवक्ता पवन तिवारी, डॉ. अरुण कुमार तिवारी, डॉ. मीनू दुबे, रामप्रकाश दुबे, संजीव त्रिपाठी, शिवाकांत शुक्ल आदि रहे। उदया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी एवं प्रिसिपल जीवेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
समाज उत्थान के प्रति समर्पित था उनका जीवन
– डॉ. कनक त्रिपाठी ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से प्राचीन भारतीय इतिहास में डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के बाद राजा मोहन
मनूचा गर्ल्स पीजी कॉलेज- फैजाबाद में लगभग छह वर्षों तक एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्य किया। 31 मार्च 2003 से अपने जीवन काल तक वे महिला पीजी कॉलेज- बस्ती के प्राचार्य के पद पर कार्यरत रहीं। वे गोरखपुर विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की
मानद सदस्य भी रहीं। शिक्षा के प्रसार से समाज उत्थान की हिमायती डॉ. कनक ने उदया पब्लिक स्कूल की स्थापना की। साथ ही गोरखपुर में एक पब्लिक स्कूल एवं डिग्री कॉलेज की स्थापना की। उनका जीवन असहायों की सहायता के प्रति समर्पित था।
—————-
पीड़ितों के लिए दिये गये 650 लंच पैकेट
– डॉ. कनक की पुण्यतिथि पर कोरोना संकट से पीड़ित लोगों के लिए 650 लंच पैकेट भी वितरित किये गये। वितरण के लिए यह लंच पैकेट सीओ सिटी अरविद चौरसिया को सौंपे गये।