वाशिंगटन। सीरिया में पिछले 6 साल से जारी गृहयुद्ध का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन अब अंत चाहते हैं। इस मुद्दे पर दोनों के बीच फोन पर बात भी हुई है। पुतिन और ट्रंप इस बात पर एकमत हैं कि सीरिया का संकट अब खत्म करना होगा।
ये भी पढ़े:> अभी-अभी: कुमार विश्वास ने दिए आप छोड़ने के संकेत, केजरीवाल बोले-उम्मीद है मना लेंगे
बता दें कि पिछले महीने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने विरोधियों पर रासायनिक हमला किया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद बशर अल-असद के एयरबेस पर अमेरिका की ओर से मिसाइल हमले किए गए। इससे अमेरिका और रूस के बीच तल्खियां काफी बढ़ गई थीं। ऐसे में ट्रंप और पुतिन का फिर साथ आना अच्छी खबर मानी जा सकती है। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि ट्रंप और पुतिन नॉर्थ कोरिया की चुनौती से निपटने के लिए साथ खड़े हो रहे हैं।
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘वार्तालाप बहुत अच्छा था। मानवता और अन्य कई कारणों के लिए स्थायी शांति प्राप्त करने के लिए सुरक्षित क्षेत्र की चर्चा इसमें शामिल थी। संयुक्त राज्य अमेरिका 3-4 मई को कजाखस्तान के अस्ताना में युद्धविराम के वार्ता के लिए एक प्रतिनिधि मंडल भेजेगा।’
ये भी पढ़े:> अभी-अभी: एक्शन लीजिए पीएम मोदी जी, बच्चों ने बोली ये बड़ी बात…
इसके साथ ही व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि ट्रंप और पुतिन में नॉर्थ कोरिया में पैदा हो रही खतरनाक स्थिति से निपटने और इस समस्या को सुलझाने के रास्ते तलाशने को लेकर भी बातचीत हुई। क्रेमलिन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर बात हुई और दोनों के बीच मुलाकात का कार्यक्रम तय करने को लेकर रजामंदी भी बनी।
वैसे बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब दोनों नेताओं ने टेलीफोनिक वार्तालाप किया। पुतिन ने ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद दो बार फोन पर बातचीत की है। हालांकि इस बात की बातचीत इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि अमेरिका और रूस के बीच संबंध इस समय अच्छे नहीं हैं।