इस्लामाबाद: एक ओर जहां इंडिया ब्रिक्स सम्मेलन करा रहा है वहीं दूसरी ओरपाकिस्तान की जड़ें आज हिल गईं। पाकिस्तान में आज 6.5 की तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया। रावलपिंडी में दो मकान गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो बच्चे और एक महिला शामिल है।
भूकंप के झटके राजधानी इस्लामाबाद, पश्चिमोत्तर में महसूस किए जाने की खबर है। पख्तूनख्वा प्रांत के कुछ हिस्से और पंजाब के कुछ उत्तरी हिस्से में महसूस किये गये।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का केंद्र मिनगावरा के स्वात घाटी से 117 किलोमीटर पूर्व में 43.4 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। पेशावर से प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिरण केपी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.5 थी और इसका केंद्र हिंदूकुश की पहाड़ियां थीं।
इसने कहा, पाकिस्तान में अकसर भूकम्प आते हैं लेकिन अधिकतर झटके खतरनाक नहीं होते। बहरहाल 2005 में आए भीषण भूकम्प में 80 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे।