न्यूयॉर्क। कहते हैं जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड कर देता है और किस्मत बदल जाती है। ऐसा ही कुछ न्यूयॉर्क में पढने वाले तीन छात्रों के साथ हुआ।उन्हेें एक पुराने सैकेंड हैंड सोफा ने रातों रात लखपति बना दिया। दरअसल न्यूयॉर्क के पाल्टज स्थित स्टेट यूनिवसिर्टी में पढने वाले तीन छात्रों रीसे वेरखोवै, कॉली गास्टी और लारा रुस्सो ने न्यूयॉर्क में एक फ्लैट किराए पर लिया। इन्होनें फ्लैट के लिए कुछ पुराना फर्नीचर खरीदा। तीनों छात्रों ने 13 सौ रुपए में एक पुराना सोफा खरीदा। उन्होनें इस पुराने सोफे को घर में लगा दिया।
जब तीनों छात्र सोफे पर बैठकर बात कर रहे थे तो उन्हें सोफे की गद्दी के नीचे कुछ महसूस हुआ। जब उन्होनें सोफे की गद्दी को उठाकर देखा तो उन्हें वहां एक लिफाफा मिला। लिफाफा खोलकर देखा तो उनकी आंखे फटी रह गई। लिफाफे में 46 हजार रुपए रखे थे।
इसके बाद उन्होनें सोफे की और गद्दे हटाए तो उन्हें इस तरह के कई लिफाफे मिले। तीनों छात्रों को उस पुराने सोफे में से कुल 26 लाख 25 हजार रुपए मिले। लेकिन इतने रुपए मिलने पर भी उनकी नियत नहीं बिगडी और उन्होनें इस सोफे के मालिक को ढूंढकर यह रकम उनको देने का फैसला किया।