महिला सुरक्षा के मामले में दिल्ली ही नहीं बेंगलुरु भी फिसड्डी ही साबित होता दिख रहा है। 31 दिसंबर की रात बेंगलुरु के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर न्यू इयर का वेलकम करने के लिए हजारों लोग जुटे। इनमें महिलाएं-बच्चे भी शामिल थे लेकिन अचानक रात 11 बजे सड़कों पर हुड़दंगियों ने महिलाओं को छूना और उन पर भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया। यह सब तब हुआ जब पूरे इलाके में 1500 पुलिसवाले तैनात थे। इस पूरे मामले की तस्वीरें सामने आने के बाद भी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

बड़ी खबर: मोसुल से फिर भाग गया बगदादी
हर साल इस इलाके में हजारों लोग न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए जुटते हैं। हालांकि पुलिस ने पहले दावा किया था कि इलाके में किसी भी घटना से निपटने के लिए उन्होंने पूरी व्यवस्था की है लेकिन ऐसा लगता है जैसे पुलिस ने बदमाशों की फितरत को कम कर के आंका था।
बड़ी खबर: पीएम नरेन्द्र मोदी के ऐलान के बाद बिका 4000 किलो सोना
उस वक्त सारी हदें पार हो गईं जब आधी रात कुछ बदमाश पार्टी में शामिल हुए और महिलाओं को जहां-तहां हाथ लगाने लगे, उन्हें मॉलेस्ट करने लगे। स्थिति यह हो गई कि सेलिब्रेशन में आईं महिलाएं अपनी सैंडल्स उतार कर मदद के लिए भागने लगीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features