पुलिसवालों को ठुल्ला कहने के मामले में लंबे समय से कोर्ट केस का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है। उनके खिलाफ चल रहे दिल्ली पुलिस के मानहानि मामले में कोर्ट ने उन्हें केस रद्द करते हुए बरी कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि पुलिस को ठुल्ला कहने पर कोई मानहानि का मामला नहीं बनता है।
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी वह अर्जी वापस लेने की अनुमति दे दी थी जिसमें उन्होंने उनके विरुद्ध एक कांस्टेबल द्वारा दायर मानहानि के मामले में अदालत से जारी समन खारिज करने की मांग की थी। उच्च न्यायालय ने उनका यह अनुरोध मान लिया था कि वह इस बात का इंतजार करेंगे कि निचली अदालत इस कथित अपराध के लिए उनके विरुद्ध आरोप तय करती है या नहीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features