टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनके परिजनों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को दूसरे दिन भी कोलकाता की क्राइम ब्रांच शाखा की टीम उनके गांव सहसपुर पहुंची। कोलकाता पुलिस शमी-हसीन के रिश्तों में आई तल्खी की वजह तलाशती रही। इसके लिए कोलकाता पुलिस ने महिलाओं से हसीन जहां के व्यवहार के बारे में जानकारी ली।
पुलिस की टीम शमी के ताऊ सुल्तान अहमद और फूफा खुर्शिद अहमद को साथ लेकर गांव पहुंची। वहां तहेरे भाई असर अहमद के घर जाकर आस-पड़ोस की महिलाओं से मिले। टीम ने तकरीबन एक घंटे तक महिलाओं से हसीन जहां के व्यवहार के बारे में गहनता से पूछताछ की।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features