लखनऊ ,4 अक्टूबर । चिनहट इलाके में सोमवार की दोपहर एक बुजुर्ग कठौत झील में कूद गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बुजुर्ग को झील से बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। एसओ चिनहट सुरेन्द्र कटियार ने बताया कि 60 वर्षीय तहज्जूब हुसैन अपने पत्नी के साथ विनयखण्ड इलाके में एक डाक्टर के घर में रहते थे और उन्हीं के घर में काम भी करते हैं। बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर बुजुर्ग चिनहट स्थित कठौता झील पहुंचे और झील में छलांग लगा दी। बुजुर्ग को झील में अशोक नाम के एक व्यक्ति ने कूदते हुए देख लिया। अशोक ने फौरन इस बात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाकर मौके पर चिनहट पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने किसी तरह गोताखोरों की मदद से बुजुर्ग को झील से बाहर निकलवाया। पुलिस ने फौरन ही बुजुर्ग को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया और सूचना परिवार वालों को दी। खबर पाकर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गये। एसओ चिनहट ने बताया कि बीमारी से परेशान होकर बुजुर्ग ने झील में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।