नई दिल्ली: क्या आपको सरकारी नौकरी की तलाश है.? अगर हां तो ये सुनहरा मौका आपके लिए ही है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने 4549 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इनके लिए 30 जनवरी 2017 तक अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 4549
12वीं पास के लिए यहां हैं ढेरों वेकेंसी, जानिए कहां है मौका
सरकारी नौकरी के लिए करें एप्लाई
पद का नाम
जेल वार्डर (male)- 1759
जेल वार्डर (female) – 552
फायरमैन – 1478
सब इंस्पेक्टर (Confidential)- 170
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (clerk) – 378
10वीं पास के लिए यहां हैं 7 हजार नौकरियां, 7 फरवरी तक करें आवेदन
पात्रता- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से 10वीं, 12वीं और स्नातक की डिग्री हो.
आयु- जेल वार्डर (male) और फायरमैन के लिए प्रतिभागी की उम्र 18 से 22 साल होनी चाहिए. जबकि महिला जेल वार्डर प्रतिभागी की उम्र 18 से 25 साल हो सकती है. एसटी/एससी प्रतिभागियों के लिए 5 साल की छूट होगी.
सैलरी- 22,200 से 30,600 के बीच वेतन होगा.
कैसे एप्लाई करें
वेबसाइट www.prpb.gov.in पर जाकर आवेदन करें.
महत्वपूर्ण तिथि : आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है.