पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में अकेले रह रहे एक बुजुर्ग की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 75 वर्षीय केपी अग्रवाल केपी अग्रवाल के रूप में हुई है। वह आइएफबी नामक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का सर्विस सेंटर चलाते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव पर किसी तरह के चोट के निशान नजर नहीं आए हैं।
यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या किस तरह से की गई है। घर और सर्विस सेंटर की अलमारियां खुली मिली हैं। इस वजह से लूटपाट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। उनके घर में आने-जाने वालों को पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक केपी अग्रवाल ने आइआइटी से इंजीनियरिंग किया था। इसके बाद कई कंपनियों में काम किया। सेवानिवृत्ति के बाद वह लक्ष्मीनगर स्थित अपने घर के भूतल पर वाशिंग मशीन बनाने वाली कंपनी आइएफबी का सर्विस सेंटर चला रहे थे। उनका बेटे तुषार दुबई में रहते हैं। रविवार रात तुषार ने पिता को फोन किया तो प्रतिक्रिया नहीं मिली।
इसके बाद सोमवार सुबह फिर से फोन किया लेकिन किसी ने उठाया नहीं। इसके बाद उन्होंने घरेलू सहायिका को फोन किया। वह घर पर पहुंची तो सर्विस सेंटर का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर पहुंचने पर एक कमरे में शव पड़ा हुआ था। घरेलू सहायिका के शोर मचाने पर पड़ोसी जुट गए। 10:30 बजे सूचना पाकर पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सर्विस सेंटर और घर की अलमारियां खुली पड़ी थीं। इसमें से सामान गायब होने का शक है। इस वजह से लूटपाट के लिए हत्या किए जाने की आशंका है। जांच में पता चला है कि घरेलू सहायिका के अलावा सर्विस सेंटर में चार युवक और एक युवती काम करते हैं। इन सभी के बारे में पता लगाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मान रही है कि इस वारदात को किसी जानकार ने ही अंजाम दिया है।