इसी मामले पर आगे अपने विचार रखते हुए कपिल देव ने कहा, ‘मैदान पर टीम किस तरह सफल हो रही है, वह ज्यादा जरूरी है। मेरे ख्याल से विराट कोहली भी समय के साथ बदलेंगे। अगर नहीं भी बदलते तो यह उनका फैसला होगा। वह हमेशा से ही ऐसे रहे हैं। मैंने उन्हें अंडर-19 के दिनों से देखा है।’